- |
- |
बिहार में कोरोना वायरस के 1,527 नए मामले आए, पटना में सबसे अधिक केस
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- अप्रैल 8, 2021 11:06
- Like

राज्य के अन्य सबसे अधिक प्रभावित जिलों में गया में 128, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 74 और जहानाबाद में 68 मामले आए हैं। राज्य में अब तक कुल 2,64,402 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,925 है।
पटना। बिहार में कोविड-19 के 1527 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,919 हो गयी है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पटना जिला में सबसे अधिक 522 मामले आए। राज्य के अन्य सबसे अधिक प्रभावित जिलों में गया में 128, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 74 और जहानाबाद में 68 मामले आए हैं। राज्य में अब तक कुल 2,64,402 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,925 है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन कोविड-19 की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनें और सामाजिक दूरी सहित कोविड-19 संबंधी अन्य नियमों का पालन करें। कोरोनो वायरस मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए पटना एम्स में व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गयी है। पटना एम्स के अधीक्षक सी एम सिंह ने बताया, ‘‘अस्पताल में मौजूदा पांच कोविड वार्डों में लगभग 115 मरीजों का इलाज चल रहा है।’’ सिंह ने कहा कि अस्पताल में संक्रमण की मौजूदा लहर से पहले रोगी कम आ रहे थे लेकिन अब रोगियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गयी है।#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 85,050🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,64, 402 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 5925 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.24 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/Gk72s0eMRz— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 7, 2021
Related Topics
Corona virus patient Bihar Patna November 16 247 new cases कोरोना वायरस मरीज बिहार पटना
