गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1598 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत

corona virus infection in Gujarat

विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दिन भर में कोविड-19 के 1,523 मरीज ठीक हो गए। अब तक राज्य में कुल 1,87,969 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने की दर 90.93 प्रतिशत है।

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,598 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,06,714 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,953 पर पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: योगी ने कोरोना से बचाव, उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दिए निर्देश 

विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दिन भर में कोविड-19 के 1,523 मरीज ठीक हो गए। अब तक राज्य में कुल 1,87,969 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने की दर 90.93 प्रतिशत है। अब तक गुजरात में 76,90,779 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़