मानसून की दस्तक! केरल में बारिश की वजह से 16 की मौत

16 dead in rain-related incidents in Kerala
[email protected] । Jun 11 2018 3:18PM

केरल के राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने आज कहा कि राज्य के अलग अलग हिस्सों में पिछले दो दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है

तिरूवनंतपुरम। केरल के राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने आज कहा कि राज्य के अलग अलग हिस्सों में पिछले दो दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है और करीब छह करोड़ रुपये की फसल को नुकसान हुआ है। राज्य में मानसून 29 मई को दस्तक दे चुका है। मंत्री ने विधानसभा को बताया कि बारिश में 1,109 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 61 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं , जबकि 33 परिवारों के 122 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।

विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने इस विषय को उठाया था जिसपर मंत्री ने बताया कि 188.41 हेक्टेयर कृषि भूमि पर 6.34 करोड़ रू की फसल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आपदा से 2,784 किसान प्रभावित हुए हैं। चंद्रशेखरन ने बताया कि मृतकों के परिजनों को राज्य आपदा राहत कोष से चार - चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। इस बीच बारिश जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जल स्तर अगर अपनी अधिकतम क्षमता तक पहुंचता है तो नेय्यर बांध के गेट खोल दिये जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़