उत्तर प्रदेश में कोरोना से 16 और लोगों की मौत, 945 नए मरीज

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2020 8:58AM
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 16 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,322 हो गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 16 और लोगों की मौत हो गई तथा 945 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 16 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,322 हो गई है। सबसे ज्यादा छह मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं।
इसके अलावा प्रयागराज और वाराणसी में दो-दो तथा गाजियाबाद, मेरठ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन तथा मैनपुरी में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 945 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 213 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 68, मेरठ में 54 तथा वाराणसी में 51 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस वक्त 14710 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,25,534 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक दो करोड़ 35 लाख 8,431 नमूने जांचे जा चुके हैं।पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 940 नए मामले सामने आए और उपचार के बाद डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1585 है। प्रदेश में सक्रिय मामले 6545 है: आलोक कुमार, उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य #COVID19 pic.twitter.com/91gwI1ivwW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़