सोलहवीं लोकसभा ने पारित हुए 240 विधेयक, 23 रह गए लंबित: रिपोर्ट

16th-lok-sabha-passed-240-bills-23-remained-pending-says-report
[email protected] । Mar 28 2019 8:31AM

चुनाव निगरानी संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स’ (एडीआर) ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। सोलहवीं लोकसभा में पेश 273 विधेयकों में से 240 विधेयक पारित हुए जबकि 23 लंबित रह गये। चुनाव निगरानी संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स’ (एडीआर) ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली के सात सांसदों की सर्वाधिक औसत उपस्थिति रही और उन्होंने औसतन 312 बैठकों में से 289 में हिस्सा लिया। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले PM ने की पूर्ण बहुमत वाली सरकार की पुरजोर वकालत

कुल मिलाकर सांसदों ने औसतन 251 सवाल पूछे तथा 312 बैठकों में से 221 में भाग लिया। नागालैंड के दो सांसदों ने औसत 88 बैठकों में भाग लिया जो बीते पांच साल में सबसे कम है। महाराष्ट्र के बारामती से राकांपा की सांसद सुप्रिया सुले ने संसद में सर्वाधिक 1181 सवाल पूछे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़