मिजोरम में कोरोना वायरस के 17 नए मामले, चार सुरक्षा कर्मी भी संक्रमित

corona virus in Mizoram

अधिकारी ने बताया कि राज्य में राज्य में 98 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 4186 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मिजोरम में संक्रमण के कारण अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

आइजोल। मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या 4292 पर पहुंच गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। संक्रमितों में चार सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 11 नए मामले आइजोल जिले से मिले हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में सेना के दो जवान और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में राज्य में 98 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 4186 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मिजोरम में संक्रमण के कारण अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़