मध्य प्रदेश में कोरोना के 1885 नए मामले, 17 लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 279 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये, जबकि भोपाल में 187, ग्वालियर में 186, जबलपुर में 213, शिवपुरी में 67 एवं खरगोन में 70 नये मामले सामने आये।
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 421 मौत इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 307, उज्जैन में 80, सागर में 63, जबलपुर में 97, ग्वालियर में 71, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 25 एवं खरगोन में 30 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 279 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये, जबकि भोपाल में 187, ग्वालियर में 186, जबलपुर में 213, शिवपुरी में 67 एवं खरगोन में 70 नये मामले सामने आये।नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) September 7, 2020
मीडिया बुलेटिन 7 सितंबर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/9cfVKKXTh9
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक शुरू हो रही ऑनलाइन कक्षाएं रद्द, एमपी बोर्ड और स्कूल शिक्षा विभाग आमने-सामने
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 75,459 संक्रमितों में से अब तक 56,909 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 16,961 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1022 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 6,008 निषिद्ध क्षेत्र
अन्य न्यूज़












