तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले, दो मरीजों की मौत

corona virus infection in Telangana

बुलेटिन में 25 फरवरी को रात आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों में सबसे अधिक 31 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए। इसके मुताबिक, 129 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

हैदराबाद/पुडुचेरी। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,98,453 तक पहुंच गई। वहीं, कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,632 हो गई। राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में शुक्रवार को यह जानकारी दी। बुलेटिन में 25 फरवरी को रात आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों में सबसे अधिक 31 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए। इसके मुताबिक, 129 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक हजार से कम

तेलंगाना में अब तक 2,94,911 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 1,910 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच, पुडुचेरी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्र शासित पुडुचेरी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,697 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 667 मरीजों की जान जा चुकी है। पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में 1,648 नमूनों की जांच की गई जबकि 194 मरीज उपचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़