ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नए मामले, एक और मरीज की मौत

corona virus
ANI

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 190 मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कुल मामले बढ़कर 7,31,937 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समय जिले में कोविड-19 के 1,680 मरीज उपचाराधीन हैं।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 190 मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कुल मामले बढ़कर 7,31,937 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समय जिले में कोविड-19 के 1,680 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: राजग की उम्मीदवार मुर्मू आज मुंबई में विधायकों, सांसदों से करेंगी मुलाकात

बुधवार को महामारी से एक मौत दर्ज की गई थी जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,917 पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि ठाणे में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 7,18,150 लोग ठीक हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़