दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आये कोविड-19 के 1,954 नये मामले, मृतक संख्या 4404 हुई

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में वर्तमान में 14,040 मरीज उपचाराधीन हैं।
नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,366 तक पहुंच गई। अगस्त में अब तक एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: मेट्रो के संचालन से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, देर तक रूकेंगी स्टेशनों पर ट्रेनें, लिफ्ट में सीमित संख्या
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में वर्तमान में 14,040 मरीज उपचाराधीन हैं।
अन्य न्यूज़












