तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 22,000 लोगों को किया गया आइसोलेट: HMO

Tablighi

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करके बड़े पैमाने पर प्रयास कर तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके सपंर्क में आए लोगों की तलाश की।

नयी दिल्ली। देशभर में अब तक तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 22,000 लोगों को पृथक वास में रखा गया है। दैनिक प्रेसवार्ता के दौरान गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करके बड़े पैमाने पर प्रयास कर तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके सपंर्क में आए लोगों की तलाश की। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नये मामले, कुल संख्या 200 हुई 

उन्होंने कहा कि यहां गृह मंत्रालय की ओर से संचालित होने वाले नियंत्रण कक्ष के जरिए चौबीस घंटे लॉकडाउन (बंदी) से संबंधित सभी मुद्दों की निगरानी की जा रही है। साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के करीब 200 कर्मी जमीनी स्तर पर इससे जुड़े हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़