दिल्ली में कोरोना वायरस के 240 नए मामले, तीन लोगों की मौत

corona virus in Delhi

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 68,831 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 240 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण मिला। शहर में अभी तक 6,39,921 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण की दर बढ़कर 0.35 हो गयी है। वहीं शहर में आज और 25 हजार लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 68,831 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 240 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण मिला। शहर में अभी तक 6,39,921 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में फिलहाल 1,584 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। उसके अनुसार, शहर में अभी तक 6,27,423 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,914 हो गई है। प्रशासन ने बताया कि बुधवार को शहर में 13,794 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 25,054 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 45 से 59 आयु वर्ग के 1,625 लोगों को टीका लगा। अधिकारी ने बताया, ‘‘कुल 25,054 लोगों को टीका लगाया गया जिनमें से 13,794 लोगों की आयु 60 साल या उससे ज्यादा है।’’ उन्होंने बताया कि बुधवार को टीका लगाने के बाद चार लोगों में टीका लगने के हल्के प्रतिकूल प्रभाव दिखे। बुधवार को 346 जगहों पर टीकाकरण हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़