उत्तराखंड में कोरोना के 244 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 5861 हुई

corona in Uttarakhand

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, कोविड-19 से पीड़ित 70 वर्षीय महिला की दून मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। अस्पताल की तरफ से मुहैया कराए गए विवरण के मुताबिक श्वसन तंत्र के विफल हो जाने के कारण उनकी मौत हुई।

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 के 244 नये मामले आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 5861 हो गई, जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने के कारण मृतकों की संख्या 63 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, कोविड-19 से पीड़ित 70 वर्षीय महिला की दून मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। अस्पताल की तरफ से मुहैया कराए गए विवरण के मुताबिक श्वसन तंत्र के विफल हो जाने के कारण उनकी मौत हुई। बुलेटिन में बताया गया कि 244 नये मामलों में संक्रमण के सर्वाधिक 72 मामले देहरादून जिले में सामने आए। इसके बाद हरिद्वार में 61, नैनीताल में 30 मामले सामने आए हैं। इसमें बताया गया कि राज्य में आीी तक 3495 रोगी कोविड-19 के संक्रमण से उबर चुके हैं, 38 अन्य जगहों पर चले गए हैं और 63 की मौत हो चुकी है। राज्य में 2365 रोगी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़