उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2667 नये मामले, 50 और रोगियों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या 21,771 है। अब तक 37,712 लोग इस महामारी से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 50 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे शुक्रवार को मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1348 पहुंच गयी। राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 2667 नये मामले आने के साथ ही एकमामलों की कुल संख्या 60,771 पहुंच गयी। बृहस्पतिवार को प्रदेश में मृतकों की संख्या 1,298 थी और कुल रोगियों की संख्या 58,104 थी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या 21,771 है। अब तक 37,712 लोग इस महामारी से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2712 नये मामले सामने आये है। इस आंकड़े में बृहस्पतिवार को सामने आये 45 मामले भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़