आतंकियों की मदद के शक में सेना की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में 3 लोगों को लिया

3 detained in Jammu-Kashmirs Poonch on suspicion of aiding terrorists
निधि अविनाश । Oct 17 2021 11:33AM

जानकारी के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। पूरे कश्मीर में कुल 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में तीन लोगों को आतंकवादियों की सहायता करने के संदेह में हिरासत में लिया है। बता दें कि अभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। संदेह है कि उन्होंने आतंकवादियों को सैन्य सहायता प्रदान की। यह कार्रवाई मेंढर में एक सप्ताह तक चले आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान सेना के 9 जवानों के मारे जाने के एक दिन बाद आई है।

इसे भी पढ़ें: केरल में बारिश और भूस्खलन से 6 की मौत; IMD ने 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया

जानकारी के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। पूरे कश्मीर में कुल 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है। केंद्र ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में खुफिया ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी को भी श्रीनगर भेजा है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2021 में अब तक कुल 28 नागरिक आतंकवादियों द्वारा मारे गए हैं। मारे गए 28 लोगों में से पांच व्यक्ति स्थानीय हिंदू या सिख समुदायों के थे और दो गैर-स्थानीय हिंदू मजदूर थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़