J&K के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, LeT के 3 आतंकवाद‍ी ढेर

Pulwama Encounter
ANI Image

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में  लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। 

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir: CISF कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो दहशतगर्द ढेर

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में अभी तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़