केरल में कोरोना संक्रमण के 32,680 नए केस, आंध्र प्रदेश में 22,517 मामले

corona infection in Kerala

अधिकारी ने कहा कि गोवा में शनिवार को 3,512 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,01,712 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या30,774 है।

तिरुवनंतपुरम/अमरावती/पणजी। केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32,680 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,88,208 हो गई। इसके अलावा 96 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 6,339 तक पहुंच गई है। वहीं, आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 22,517 नए मामले सामने आए हैं और 98 रोगियों की मौत हुई है। केरल सरकार के अनुसार लगभग29,442 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,66,232हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 4,45,334 हो गई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि दोपहर दो बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण की दर 26.65 प्रतिशत थी। आंध्र प्रदेश के ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,11,320 जबकि मृतकों की तादाद 9,271 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार दिनभर में 22,517 लोगों संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 11,94,582 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,07,467 है। गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,34,542हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 58 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,056 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि गोवा में शनिवार को 3,512 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,01,712 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या30,774 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़