आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 338 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,262 हुई

coronavirus
बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3262 हो गई है, जबकि कुल 8,71,916 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 338 और मरीज सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8.82 लाख हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 328 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जबकि चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। 

इसे भी पढ़ें: बीएस येदियुरप्पा ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, बोले- पूरा करुंगा अपना कार्यकाल 

बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3262 हो गई है, जबकि कुल 8,71,916 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। इसके अलावा संक्रमण के कारण 7108 लोगों की मौत भी हुई है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़