ओडिशा में कोविड-19 के 342 नए मामले, नौ मरीजों की मौत; नए मरीजों में से 83 बच्चे

covid-19
ओडिशा में कोविड-19 के 342 नए मामले सामने आए।पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 58,565 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 428 नए मामले आए थे और 10 मरीजों की मौत हो गयी थी। संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों में दो मरीज पुरी के हैं।

भुवनेश्वर।ओडिशा में कोरोना वायरस से नौ मरीजों की मौत हो गयी और 342 लोग संक्रमित पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गयी और संक्रमित पाए गए नए मरीजों में से 83 बच्चे हैं।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के कच्छ में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता; जानमाल का कोई नुकसान नहीं

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 58,565 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 428 नए मामले आए थे और 10 मरीजों की मौत हो गयी थी। संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों में दो मरीज पुरी के हैं। इसके साथ ही कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 9,045 हो गयी है। अभी तक कोरोना पीड़ित 53 मरीजों की अन्य बीमारियों से मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, अब भी कोविड-19 के 4,320 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,83,639 पर पहुंच गई है, जिनमें से 12,70,221 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़