- |
- |
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,668 नए मामले सामने आए, 54 मरीजों की मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 19, 2020 10:14
- Like

राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4,07,769 हो गई है। राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 92.28 प्रतिशत है। राज्य में बीते 24 घंटे में 44,519 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,668 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,41,885 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि 54 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में संक्रमण से मृतकों की संख्या 7,820 हो गयी है।
इसे भी पढ़ें: बंगाल में कोरोना के 3,654 नए मामले सामने आए, 52 मरीजों की मौत
इस बीच 4,429 लोग संक्रमण से मुक्त हुये जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4,07,769 हो गई है। राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 92.28 प्रतिशत है। राज्य में बीते 24 घंटे में 44,519 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को PM मोदी ने दी बधाई, कहा- साथ में काम करने को उत्सुक
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 20, 2021 23:48
- Like

मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बहुआयामी द्विपक्षीय एजेंडे, बढ़ते आर्थिक संबंध और लोगों के बीच दोस्ताना रिश्ते हैं।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जो बाइडन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए बाइडन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस ने पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। डेमोक्रेट नेता, 78 वर्षीय बाइडन को मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने वाशिंगटन के कैपिटल हिल के वेस्ट फ्रंट में पद की शपथ दिलाई। पारंपरिक रूप से इसी जगह पर अमेरिका के राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाती है।
मोदी ने कहा, “जो बाइडन को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।” प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “अमेरिका का नेतृत्व करने के लिए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं। साझा चुनौतियों का सामना करने और वैश्विक शांति तथा सुरक्षा के लिए हम साथ खड़े हैं।”The India-US partnership is based on shared values. We have a substantial and multifaceted bilateral agenda, growing economic engagement and vibrant people to people linkages. Committed to working with President @JoeBiden to take the India-US partnership to even greater heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
इसे भी पढ़ें: मंदसौर में चलाई गई गोलिया भूले नहीं है किसान, मोदी और शिवराज को जबाब देगी कांग्रेस पार्टी- जीतू पटवारी
मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बहुआयामी द्विपक्षीय एजेंडे, बढ़ते आर्थिक संबंध और लोगों के बीच दोस्ताना रिश्ते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
मंदसौर में चलाई गई गोलिया भूले नहीं है किसान, मोदी और शिवराज को जबाब देगी कांग्रेस पार्टी- जीतू पटवारी
- दिनेश शुक्ल
- जनवरी 20, 2021 21:09
- Like

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में कि गई महापंचायत में जिस तरह भीड़ उमड़ी वह इस बात की घोतक है कि आम जनमानस को आज भी कांग्रेस पर विश्वास है और वह आज भी कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि इसी मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई थी
भोपाल। किसानों के साथ हो रहे अन्याय और उन पर मनमाने ढंग से लादे जा रहे तीनों कृषि कानूनों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी हमेशा से ही किसानों के साथ खड़ी है। भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए चलाए जा रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरैना में महापंचायत आयोजित की है। हम इस महापंचायत के जरिए आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए तीनों काले कृषि कानूनों की केन्द्र की मोदी सरकार से माँग करते है। यह कहना है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष,पूर्व मंत्री व मीडिया विभाग अध्यक्ष जीतू पटवारी का।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में अकादमी की शूटर मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में कि गई महापंचायत में जिस तरह भीड़ उमड़ी वह इस बात की घोतक है कि आम जनमानस को आज भी कांग्रेस पर विश्वास है और वह आज भी कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि इसी मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई थी, किसानों के बेटों पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे लड़वाया था। किसान अभी वह भूला नही है। भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के चलते ही आज किसान आत्महत्या को मजबूर है। जिन किसानों ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते मौत को गले लगा लिया उन किसानों को यह पागल करार दे देते है। यही नहीं किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास भाजपा की मोदी सरकार कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी भी सफल नहीं होने देगी।
इसे भी पढ़ें: बैलट पेपर से आज यदि चुनाव को जाये तो भाजपा साफ हो जाएगी- अजय सिंह
जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार जहाँ किसान सम्मेलन के नाम पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाकर जिस तरह किसान सम्मेलन कर मोदी सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों को लेकर मध्य प्रदेश के किसानों का समर्थन होने का दावा कर रही है वह शिवराज सिहं चौहान के झूठे वादों और भाषणों की तरह है। एक घोषणावीर मुख्यमंत्री की झूठे वादे जो कभी पूरे नहीं होते और जनता को अपना भगवान कर रह उनसे अपमानित करने का काम करते है। लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और हमारा एक-एक कार्यकर्ता किसानों को इन काले कानूनों की हकीकत बता रहे हैं। यही नहीं प्रदेश व्यापी आंदोलन और धरने आयोजित कर कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है। आज मुरैना में महापंचायत के जरिए हम मोदी सरकार को चेतावनी देते है कि वह किसान विरोधी इन काले कानूनों को वापस लें। जिसको लेकर कांग्रेस राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपेगी साथ ही प्रदेश स्तर पर किसानों को इन काले कृषि कानूनों के विषय में बताएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में आज मुरैना में आयोजित विशाल किसान महापंचायत में सम्मिलित हुआ..। pic.twitter.com/yNUMEJtU2J
— Jitu Patwari (@jitupatwari) January 20, 2021
Related Topics
जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मंदसौर गोली कांड किसान आंदोलन कृषि कानून मुरैना कांग्रेस महापंचायत भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिवराज सिंह चौहान एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Jeetu Patwari Madhya Pradesh Congress Committee Mandsaur Gun shot Case Farmers Movement Agriculture Law Morena Congress Mahapanchayat BJP Government Prime Minister Narendra Modi Shivraj Singh Chauhan MP News Hindi MP Newsवर्ल्ड कप में अकादमी की शूटर मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी
- देवांशी शर्मा
- जनवरी 20, 2021 20:28
- Like

दिल्ली में आयोजित प्रथम और द्वितीय ट्रायल के बाद एनआरएआई द्वारा जारी राष्ट्रीय रैंकिंग में शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी आकाश कुशवाह ने ट्रैप इवेन्ट जूनियर में दूसरा तथा अर्जुन ठाकुर ने स्कीट इवेन्ट और प्रीति रजक ने ट्रैप इवेन्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया।
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी बेटियाँ मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा आगामी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। दिल्ली में हाल ही में सम्पन्न नेशनल शूटिंग ट्रायल में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और चयनित टॉप-5 शॉटगन खिलाड़ियों में जगह बनाई। मनीषा कीर 109.62 राष्ट्रीय रैंकिंग के साथ तीसरे और नीरू ढ़ांडा 106.08 स्कोर के साथ पाँचवें स्थान पर रही। उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2021 में कायरो, मार्च में भारत और अप्रैल 2021 में कोरिया में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
इसे भी पढ़ें: बैलट पेपर से आज यदि चुनाव को जाये तो भाजपा साफ हो जाएगी- अजय सिंह
दिल्ली में आयोजित प्रथम और द्वितीय ट्रायल के बाद एनआरएआई द्वारा जारी राष्ट्रीय रैंकिंग में शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी आकाश कुशवाह ने ट्रैप इवेन्ट जूनियर में दूसरा तथा अर्जुन ठाकुर ने स्कीट इवेन्ट और प्रीति रजक ने ट्रैप इवेन्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया। अकादमी के स्टार रायफल खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर .22 थ्री पोजिशन इवेन्ट में 11.76 एव्हरेज़ स्कोर के साथ देश में पहले स्थान पर हैं।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 26 जनवरी के बाद शीतलहर की संभावना
दिल्ली में हाल ही में संपन्न नेशनल शूटिंग ट्रायल में भागीदारी कर भोपाल लौटे खिलाड़ियों ने टी.टी. नगर स्टेडियम में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की और उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली में आयोजित ट्रायल में अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए शाबाशी दी। उन्होंने मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा के वर्ल्ड कप में चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़ें: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था पंचायत भवन, कनेक्शन कटा तो ठप पड़े काम
उन्होंने कहा कि हमारी बेटियाँ अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का परचम फहरा रही हैं, जिन पर हमें गर्व है। संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने विभागीय उपलब्धियों की जानकारी से खेल मंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान एवं बी.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी, सहायक प्रशिक्षक शॉटगन इन्द्रजीत सिकदर उपस्थित थे।

