दूसरे राज्यों का 3900 टन से अधिक पीडीएस का गेहूं महाराष्ट्र के अलीबाग में जब्त
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 23 2021 5:41PM
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में 3,934 टन गेहूं बरामद किया गया है जिसकी कीमत नौ लाख 79 हजार हजार रुपये आंकी गयी है। यह गेहूं दूसरे राज्यों के जन वितरण प्रणाली के लिये था जिसे यहां खुले बाजार में बेचने के लिये जमाखोरी करके रखा गया था।
अलीबाग। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में 3,934 टन गेहूं बरामद किया गया है जिसकी कीमत नौ लाख 79 हजार हजार रुपये आंकी गयी है। यह गेहूं दूसरे राज्यों के जन वितरण प्रणाली के लिये था जिसे यहां खुले बाजार में बेचने के लिये जमाखोरी करके रखा गया था। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गेहूं की बरामदगी एक छापेमारी के दौरान की गयी जिन्हें66539 बोरों में रखी गया था। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी खालापुर पुलिस ने तम्बाती गांव में की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़