ओडिशा में कोरोना के 394 नए मामले, 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू

corona in Odisha

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 70 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कालाहांडी में 43, नुआपाड़ा में 40, बारगढ़ में 34, सुंदरगढ़ में 31, कटक में 27 और अंगुल में 24 मामले सामने आए हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,311 हो गई। इस साल अब तक सामने आए दैनिक मामलों में यह सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रोजाना दो लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 231 मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 163 मामले सामने आए। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 70 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कालाहांडी में 43, नुआपाड़ा में 40, बारगढ़ में 34, सुंदरगढ़ में 31, कटक में 27 और अंगुल में 24 मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: महामारी में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने गंवाई सबसे ज्यादा नौकरी, यहां जाने लैंगिक भेदभाव में भारत की स्थिति

मंगलवार से किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई जिसके बाद संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,921 बनी हुई है। वहीं गंभीर बीमारियों की वजह से 53 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 2,246 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 3,37,091 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। तटीय राज्य ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बृहस्पतिवार से टीकाकरण अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा ने रोजाना दो लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 4,11,666 लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़