MP के बीजेपी प्रदेश प्रभारी का 4 दिवसीय दौरा, विभिन्न बैठकों और सम्मेलनों में रहेंगे शामिल

Murlidhar rao
सुयश भट्ट । Oct 2 2021 11:19AM

प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी। इसी कड़ी में  मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव का चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान राव इंदौर, भोपाल, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में आयोजित विभिन्न बैठकों, सम्मेलनों एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें:राहुल के होते हुए हमें कुछ करने की जरूरत नहीं, CM शिवराज बोले- बनी-बनाई पंजाब सरकार को निपटा दिया

आपको बता दें कि मुरलीधर राव आज यानी शनिवार शाम को भोपाल आएंगे। जहां से वे प्रदेश की उपचुनाव वाली सीटों पर आज से दौरा करेंगे। इस दौरान वे संभावित नामों को लेकर मंथन भी करेंगे। कयास जा रहा है कि इस दौरान मुरलीधर राव खंडवा लोकसभा के साथ ही जोबट विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का फैसला कर सकते हैं।

वहीं मुरलीधर राव 02 अक्टूबर की दोपहर में इंदौर पहुंचेंगे, जहां से रवाना होकर शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। 3 अक्टूबर को जोबल और अलीराजपुर में बैठक लेंगे। और 4 अक्टूबर को बुरहानपुर और खंडवा में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जबकि 5 को वे बड़वाह में रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:भाजपा नेताओं के साथ 'राहुल भैया' की बढ़ रही नजदीकियां, क्या कांग्रेस को लगने वाला है तगड़ा झटका ? 

दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़