कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला की मौत, अब तक 18 लोगों ने गंवाई जान

coronavirus

अधिकारियों ने बताया कि महिला को नेक्रोटाइजिंग पैनक्रियाटाइटिस की बीमारी की वजह से छह अप्रैल को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 मई को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले की कोरोना वायरस से संक्रमित 40 वर्षीय महिला की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि महिला ने यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में मंगलवार रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली।  

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के DGP ने किया आगाह, सीमा पार से घुसपैठ की ताक में 300 से ज्‍यादा आतंकी  

उन्होंने बताया कि महिला को नेक्रोटाइजिंग पैनक्रियाटाइटिस की बीमारी की वजह से छह अप्रैल को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 मई को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या 18 पहुंच गई है।

इसे भी देखें : Coronavirus ने पकड़ी रफ्तार, Sion Hospital के Video से मानवता शर्मसार 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़