जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 106 और मामले, मृतक संख्या 16 हुई

Jammu and Kashmir

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में कोरोना वायरससंक्रमण से मौत के दो मामले सामने आए और कुल मृतक संख्या 16 हो गयी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नये मामलों में पांच डॉक्टर और जिला पुलिस लाइन्स अनंतनाग के 55 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन डॉक्टरों में से चार ने कोविड-19 संक्रमित एक महिला का इलाज किया था।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 106 नये मामले सामने आए जिनमें 55 पुलिसकर्मी और पांच डॉक्टर शामिल हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,289 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में कोरोना वायरससंक्रमण से मौत के दो मामले सामने आए और कुल मृतक संख्या 16 हो गयी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नये मामलों में पांच डॉक्टर और जिला पुलिस लाइन्स अनंतनाग के 55 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन डॉक्टरों में से चार ने कोविड-19 संक्रमित एक महिला का इलाज किया था। हब्बाकादल की 29 वर्षीय इस महिला की रविवार को अन्य गंभीर बीमारियों से मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के 106 नये मामलों की पुष्टि हुई।’’ उन्होंने बताया कि इनमें से 12 मामले जम्मू संभाग में तथा 94 नये मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं। जम्मू कश्मीर में 609 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 664 का इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 62 नये मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 1,183 हुई

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एसएमएचएस अस्पताल के तीन डॉक्टरों, एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर और डेंटल कॉलेज के एक डॉक्टर को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अब तक राज्य में 16 स्वास्थ्यकर्मी घातक वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। जानेमाने फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ नवीद शाह ने लोगों से कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘संक्रमण किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। कृपया सावधानी बरतिये। पूरा स्वास्थ्य विभाग सभी की सेवा में लगा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़