कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4,553 नए मामले, 15 मरीजों की मौत

बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 2,787 नए मामले सामने आए और आठ मौतें हुईं। शहर में अब संक्रमण के कुल मामले 4,47,031 हो गए हैं और मृतकों की कुल संख्या 4,649 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,098 है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना के चार हजार से अधिक नये मामले, सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन
बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 2,787 नए मामले सामने आए और आठ मौतें हुईं। शहर में अब संक्रमण के कुल मामले 4,47,031 हो गए हैं और मृतकों की कुल संख्या 4,649 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,098 है। मैसूरु में आज 260 मामले सामने आए, जबकि कलबुर्गी में 170, बेंगलुरु ग्रामीण में 155, बीदर में 147, तुमकुरु में 107, हासन में 104 और धारवाड़ में 100 नए मामले सामने आए। राज्य में रविवार को 1,18,933 जांच की गईं, जबकि अब तक कुल 2.19 करोड़ जांच हो चुकी हैं।
अन्य न्यूज़












