दिल्ली-NCR में मलेरिया के मामलों की संख्या बढ़कर 46 पहुंची

46 malaria cases in Delhi, 50 percent more than dengue infection count
[email protected] । Jul 2 2018 6:37PM

दिल्ली में पिछले हफ्ते मलेरिया के कम से कम छह नये मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही इस सत्र में वेक्टर जनित बीमारी के मामलों की संख्या 46 हो गयी है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले हफ्ते मलेरिया के कम से कम छह नये मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही इस सत्र में वेक्टर जनित बीमारी के मामलों की संख्या 46 हो गयी है। निकाय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य वेक्टर जनित बीमारी डेंगू के केवल दो नये मामले दिल्ली में 23-30 जून के बीच सामने आये। इसका मतलब है कि राष्टूीय राजधानी में मलेरिया लगातार डेंगू से अधिक तेजी से फैल रहा है।

मलेरिया के 46 मामलों में जून में 25 मामले, मई में 17, अप्रैल और मार्च में एक एक तथा फरवरी में दो मामले सामने आये। दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस सत्र में डेंगू के 30 मामले सामने आये। इसमें जनवरी में 6, फरवरी में तीन, मार्च में एक, अप्रैल में दो, मई में 10 और जून में आठ मामले सामने आये। जून के अंतिम सप्ताह में चिकनगुनिया के दो मामले सामने आये जिसके साथ इसके मामलों की संख्या 16 हो गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़