छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 46 नए मामले, संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,207 हो गई

Chhattisgarh

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 46 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 15 मामले रायपुर से आए हैं जबकि 11 मामले कोरबा जिले के हैं। राज्य में फिलहाल 615 लोगों का इलाज चल रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 46 नए मामले आने के साथ ही राज्य में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,207 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से अभी तक 14 लोगों की मौत हुई है। जबकि कुल 2,578 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने किया दावा, सकारात्मक पहल से जीएसटी, ऑटोमोबाईल, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में आयी तेजी

आज आए 46 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 15 मामले रायपुर से आए हैं जबकि 11 मामले कोरबा जिले के हैं। राज्य में फिलहाल 615 लोगों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़