तेलंगाना में कोरोना के 517 नए मामले, दो लोगों की मौत

Telangana

राज्य सरकार ने छह दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों को जारी करते हुए एक बुलेटिन में बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 102 नए मामले सामने आए हैं।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 2.74 लाख हो गई। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,474 हो गई। राज्य सरकार ने छह दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों को जारी करते हुए एक बुलेटिन में बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 102 नए मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना राष्ट्र समिति ने किसानों के भारत बंद के आह्वान का किया समर्थन

इसके बाद रंगारेड्डी में 57 और मेडचल मल्काजगिरि में 36 मामले सामने आए हैं। वहीं अब 7,778 मरीजों का उपचार चल रहा है और रविवार को 33,098 नमूनों की जांच हुई है। अब तक कुल 58.12 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 96.62 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़