जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 546 नये मामले, सात और मरीजों की मौत

Jammu and Kashmir

केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 36,377 मामले हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 685 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे अधिक 134 नए मामले सामने आए, इसके बाद श्रीनगर में 102 मामले आए हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 546 नये मामले सामने आए, जबकि इस संक्रमण से ग्रस्त सात और लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 36,377 मामले हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 685 हो गई है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में शनिवार शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई।’’ 

इसे भी पढ़ें: BSF को बाड़बंदी में मिली 20 मीटर लंबी सुरंग, मिले पाकिस्तान से जुड़े सबूत

उन्होंने बताया कि इनमें से चार मौतें कश्मीर में और तीन मौतें जम्मू में हुई हैं। उन्होंने बताया कि नये मामलों में, 214 जम्मू क्षेत्र से सामने आये हैं, जबकि 332 कश्मीर क्षेत्र से सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे अधिक 134 नए मामले सामने आए, इसके बाद श्रीनगर में 102 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब कोविड-19 के 7,672 मरीजों की इलाज चल रहा है, जबकि 28,020 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़