कर्नाटक में कोरोना के 5,851 नये मामले, और 130 लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 25 2020 6:55AM
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से 130 और लोगों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 4,810 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बेंगलुरु। कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 5,851 नये मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,665 हो गई। हालांकि, इस अवधि में 8,016 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से 130 और लोगों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 4,810 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 1,97,625 लोग ठीक हुए हैं जबकि 81,211 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 768 मरीज गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को राजधानी बेंगलुरु में 1,918 नये मरीज सामने आए तथा 26 और लोगों की मौत हुई। शहर में अब तक 1,09,793 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1,694 की मौत हुई है।Karnataka conducted 39,817 tests. So far we conducted 24,53,768 tests across 108 labs in the state. 5,851 cases were reported in the state today & 8,061 recoveries. 1,918 new cases reported in Bengaluru & 2,034 recoveries. State's recovery rate stands at 69.67%. pic.twitter.com/zGyhDcrtSW
— Dr Sudhakar K (@mla_sudhakar) August 25, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़