राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 595 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 77,965 हुई

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मौत हुई हैं।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1025 हो गयी वहीं राज्य में 595 नये संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मौत हुई हैं।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के 595 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 77,965 हो गयी जिनमें से 14697 रोगी उपचाराधीन हैं।595 new #COVID19 cases and 8 deaths reported in Rajasthan today. Total number of cases now at 77,965 including 14,697 active cases and 1,025 deaths: State Health Department pic.twitter.com/1B8bV4d2qb
— ANI (@ANI) August 29, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
