केरल में कोरोना संक्रमण के 6,036 नए मामले, अब तक 3,607 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

KK Shailaja

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में इस महामारी से 20 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 3,607 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 72,891 है।

तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,036 नये मामले सामने आये तथा 5,173 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए। सरकार ने यह जानकारी दी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस समय 72,000 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण के 14,849 नए मामले, 155 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान 

उन्होंने बताया कि इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 8,89,576 पर पहुंच गई है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 8,13,550 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 48,378 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत हो गई है। विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में इस महामारी से 20 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 3,607 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 72,891 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़