केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,638 नए मामले, 28 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30 2020 8:58PM
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 7,828 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में फिलहाल 90,565 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 3,32,994 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,638 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,12,183 हो गयी। वहीं, 28 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,457 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 7,828 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में फिलहाल 90,565 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 3,32,994 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
नए मामलों में से 5,789 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से इससे पीड़ित हुए हैं और 85 मरीज यात्रा करके राज्य लौटे हैं। संक्रमित लोगों में 64 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जबकि 700 मरीज कैसे संक्रमित हुए हैं, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। शैलजा ने बताया कि त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,096, मलप्पुरम में 761 और कोझिकोड में 722 नए मामले सामने आए।केरल में 6,638 नए #COVID19 मामले और 7,928 रिकवरी रिपोर्ट की गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2020
राज्य में सक्रिय मामले 90,565 हैं, मरने वालों का आंकड़ा 1,457 है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़