UP में कोरोना के 69 और मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,203 हुई

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि संक्रमित पुरूषों की संख्या 77.5 प्रतिशत जबकि महिलाओं की संख्या 22.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मजबूती से काम कर रहा है और संक्रमण की वृद्धि दर काफी कम है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 69 नए मामले सामने आए और इसके साथ राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,203 हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में अब भी 1,651 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 39 लोगों की मौत हो गयी है। अवस्थी ने बताया कि कुल 513 लोग पूर्णतया ठीक होकर घर जा चुके हैं। मेरठ, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में ठीक हुए लोगों की अच्छी संख्या है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 60 जिलों में संक्रमण है।
अवस्थी ने बताया कि संक्रमित पुरूषों की संख्या 77.5 प्रतिशत जबकि महिलाओं की संख्या 22.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मजबूती से काम कर रहा है और संक्रमण की वृद्धि दर काफी कम है। अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा है कि जहां आवश्यकता हो, मरीज को आक्सीजन बेड पर भेजा जाए और वृद्ध मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए।
दिल्ली बॉर्डर पर जब लोग पहुंचे थे तब हम बसों से 4लाख लोगों को लाए थे, हरियाणा से 12000, राजस्थान से 11500 छात्र आ चुके हैं, प्रयागराज के 15000 छात्र जा चुके हैं। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही कोई प्रदेश में प्रवेश कर पाएगा: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी U.P. pic.twitter.com/H7ALvCogXR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
अन्य न्यूज़