उत्तराखंड में कोरोना के 69 नए मामले, एक और मरीज की मृत्यु

corona cases in Uttarakhand

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय एक मरीज ने यहां दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक को जून के आखिर में गर्दन तथा जांघ की हडिडयों के टूटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आपरेशन से पहले हुई जांच में वह कोविड 19 से पीडित निकला था।

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 69 नए मामले सामने आने से इस बीमारी के मरीजों की संख्या 3230 हो गयी जबकि एक और मरीज ने दम तोड दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय एक मरीज ने यहां दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक को जून के आखिर में गर्दन तथा जांघ की हडिडयों के टूटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आपरेशन से पहले हुई जांच में वह कोविड 19 से पीडित निकला था। मंगलवार को आए ताजा मामलों में सर्वाधिक 25 मरीज उधमसिंह नगर जिले के हैं जबकि 18 देहरादून, सात हरिद्वार, पांच नैनीताल, तीन-तीन पौडी, पिथौरागढ और उत्तरकाशी, दो-दो अल्मोडा और चंपावत तथा एक टिहरी जिले का है। सामने आए कोविड-19 के ज्यादातर मरीज दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, गुरूग्राम, कानपुर, कजाकिस्तान आदि स्थानों से प्रदेश में आए हैं जबकि कुछ लोग पहले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आकर रोगग्रस्त हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना के 3616 नये मरीज, 65 और की मौत

बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को 35 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 2621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 538 लोगों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 43 मौतें हो चुकी हैं जबकि 28 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़