बिहार में कोरोना वायरस से 7 और मरीजों की मौत, 571 नए मामले

corona virus in Bihar

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,37,349 पहुंच गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित 502 मरीज ठीक हुए।

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सात और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 1281 हो गयी। वहीं राज्य में अब तक इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 2,37,349 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन, गया में दो तथा पूर्वी चंपारण एवं सिवान में जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,37,349 पहुंच गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित 502 मरीज ठीक हुए। बिहार में अब तक 2,30,503 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अभी 5564 मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों के ठीक होने की दर 97.12 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़