मुंबई में कोरोना के 743 नये मामले, 20 और मरीजों की मौत

मुंबई में कोरोना

बीएमसी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 743 नये मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,37,091 हो गई। वहीं 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 7,439 हो गई।

मुंबई। मुंबई में कोविड-19 के 743 नये मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,37,091 हो गई। वहीं 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 7,439 हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी। इसके साथ ही देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में गत 11 मई के बाद मरीजों की सबसे कम (20) मौतें हुईं और अगस्त में कोविड-19 के एक दिन में दूसरे सबसे कम मामले सामने आये।

बीएमसी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 743 नये मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,37,091 हो गई। वहीं 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 7,439 हो गई। बीएमसी ने कहा कि 1,025 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,084 हो गई। बीमएसी के अनुसार महानगर में 18,263 मरीज उपचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़