आगरा में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए, अब तक 831 व्यक्ति संक्रमित

Coronavirus

कोरोना संक्रमण को लेकर दिन भर में आठ नये मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 831 हो चुकी है।

आगरा। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नये मामले सामने आए हैं। इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या 831 हो चुकी है। संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 682 हो गयी है। वर्तमान में संक्रमण के 121 मामले हैं तो वहीं 28 की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की। कोरोना संक्रमण को लेकर दिन भर में आठ नये मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 831 हो चुकी है। अब तक 11284 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक आगरा में अब कुल 41 हॉटस्पॉट रह गये हैं। 

इसे भी पढ़ें: 25 मई से घरेलू उड़ानें होंगी शुरू, 7 सेक्शन में बंटे रूट, न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित 

जबकि उत्तर प्रदेश में अब तक 127 लोग इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 2130 मामले हैं। कुल 3099 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 360 नए मामले सामने आये हैं।  

इसे भी देखें : Coronavirus ने पकड़ी रफ्तार, Sion Hospital के Video से मानवता शर्मसार 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़