- |
- |
राजस्थान सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 8 लोगों की मौत,राजगढ़ जिले का रहने वाला था परिवार
- मनीष सोनी
- जनवरी 28, 2021 07:30
- Like

जीरापुर थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि टोंक पुलिस से सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वही दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इस पर शोक जताया है।
राजगढ़। राजस्थान के टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर और जीप की भिड़ंत मे मध्य प्रदेश के रहने वाले एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई,जबकि चार घायल हो गए।इस दुर्घटना में तीन वर्ष की बच्ची नन्नू सुरक्षित बच गई। घायलों को उपचार के लिए जयपुर भेजा गया है। मृतकों में चार पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना का शिकार परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन करके जीरापुर (राजगढ़ )लौट रहा था।
इसे भी पढ़ें: राज्यपाल की ओर से 12 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए सम्मानित
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर पक्का बंधा क्षेत्र में हुआ। इसमें ट्रेलर से टकराने के बाद सवारी वाहन पुलिया की दीवार से टकरा गया। जिसके कारण दुर्घटना के बाद वाहन में संवार लोग फंस गए। हादसे मे कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ की अस्पताल पहुँचने के बाद मौत हो गई। हादसे मे मरने वाले सभी 8 लोग एक ही परिवार के थे। इनमें से एक महिला और एक बच्चा उज्जैन जिले के मक्सी में रहते थे, जबकि एक बच्ची माकड़ोन निवासी थी।
इसे भी पढ़ें: पद्म पुरस्कारों ने बढ़ाया मध्य प्रदेश का गौरव- विष्णुदत्त शर्मा
दुर्घटना के मृतकों में राधेश्याम सोनी (48) निवासी जीरापुर, रामबाबू सोनी (37) निवासी जीरापुर,ललित सोनी ( 24)निवासी जीरापुर, नयन सोनी (15 )निवासी जीरापुर,अक्षत सोनी (7) निवासी मक्सी, ममता सोनी (28 ) निवासी मक्सी,बबली उर्फ संतोष सोनी (28 ) निवासी जीरापुर,अक्षिता सोनी (8) निवासी माकड़ोन शामिल है। एक तीन वर्ष की बालिका नन्नु को हादसे में खरोंच तक नहीं आई। चारों घायलों का जयपुर एसएमएस मे उपचार जारी है। जीरापुर थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि टोंक पुलिस से सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वही दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इस पर शोक जताया है।
राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना में हमारे राजगढ़ के एक ही परिवार के कई भाई - बहनों के असामयिक निधन के समाचार से अत्यधिक दुःख पहुंचा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 27, 2021
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
शिअद विधायकों ने पंजाब विधानसभा में राज्यपाल के संबोधन के दौरान लगाए नारे
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 1, 2021 15:07
- Like

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) विधायकों ने पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को नारेबाजी की।
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) विधायकों ने पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को नारेबाजी की। राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर ने जैसे की सदन को संबोधित करना शुरू किया, विक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में शिअद विधायकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। वे सदन के बीचों बीच पहुंचे और उन्होंने हवा में कुछ पन्ने भी उछाले।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी के 'कोवैक्सीन' लगवाने पर बोले हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री ने देश को दिया स्पष्ट संदेश, खत्म होगा दुष्प्रचार
उन्होंने राष्ट्रपति को संशोधित विधेयक नहीं भेजने को लेकर राज्यपाल से सवाल किए। पंजाब विधानसभा ने केंद्र के कृषि कानूनों को दरकिनार करने के लिए पिछले साल संशोधन विधेयक पारित किए थे। इससे पहले, आम आदमी पार्टी के विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे।
PM मोदी के 'कोवैक्सीन' लगवाने पर बोले हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री ने देश को दिया स्पष्ट संदेश, खत्म होगा दुष्प्रचार
- अभिनय आकाश
- मार्च 1, 2021 15:00
- Like

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के बारे में संदेह न रखें। इसके साइड इफेक्ट नहीं के बराबर हैं। वैक्सीनेशन के कारण अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। वैक्सीनेशन के कुछ दिन बाद कोई मौत हुई है तो उसे आप वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते क्योंकि हर मौत की जांच वैज्ञानिक दृष्टि से की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पीएम मोदी के कोवैक्सीन लगवाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को बहुत स्पष्ट संदेश दे दिया है। अब इससे संबंधित हर तरह का दुष्प्रचार खत्म हो जाएगा। मैं आज अपनी बुकिंग करूंगा और कल मेरी वैक्सीन लेने की योजना है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के बारे में संदेह न रखें। इसके साइड इफेक्ट नहीं के बराबर हैं। वैक्सीनेशन के कारण अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। वैक्सीनेशन के कुछ दिन बाद कोई मौत हुई है तो उसे आप वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते क्योंकि हर मौत की जांच वैज्ञानिक दृष्टि से की गई है।
इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA सरकार ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज सुबह-सुबह एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। पीएम मोदी को भारत बायोटिक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। पीएम मोदी के कोवैक्सीन लगवाने के बाद भारत बायोटेक ने बयान जारी करके कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता से हम सभी प्रेरित हैं। हम सब कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे और विजयी होंगे।
I've been saying from beginning that both our vaccines are safe & perfect as far as immunogenicity is concerned. We're thankful to PM, he has always told us that you've to lead by example. He took the jab 1st of all, when vaccination of people above 60 yrs has begun: Health Min pic.twitter.com/m1X3CmN4P2
— ANI (@ANI) March 1, 2021
बिहार में NDA सरकार ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त
- अंकित सिंह
- मार्च 1, 2021 14:47
- Like

विधानसभा चुनाव के दौरान NDA की ओर से राज्य वासियों को मुफ्त वैक्सीन देने का वादा किया गया था। इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अब यह ऐलान किया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने जन्मदिन पर पटना के आईजीएमएस में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इस अवसर पर उनके साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करते हुए बड़ा ऐलान किया किया कि बिहार में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन इन का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
आपको बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान NDA की ओर से राज्य वासियों को मुफ्त वैक्सीन देने का वादा किया गया था। इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अब यह ऐलान किया गया है। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन का पहली डोज दिल्ली के एम्स में ली।Vaccination will be absolutely free in the entire Bihar state. Such facility will be made available even at private hospitals, it will be facilitated by the state government: Bihar Chief Minister Nitish Kumar #COVID19Vaccine pic.twitter.com/t0cVKG7pH9
— ANI (@ANI) March 1, 2021

