गुजरात में कोरोना के 810 नए मामले आए, छह और की मौत

corona cases come to Gujarat

विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित छह मरीजों की गत 24 घंटे में मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में महामारी से 4,288 लोगों की जान जा चुकी है।

अहमदाबाद।  गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 810 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,42.655 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित छह मरीजों की गत 24 घंटे में मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में महामारी से 4,288 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना से 16 और लोगों की मौत, 945 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 1,016 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 2,28,144 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग के अनुसार गत 24 घंटे में 52,906 नमूनों की जांच के साथ अब तक 94,90,011 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में इस समय 10,223 मरीज उपचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़