महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना वायरस के 8,293 नए मामले, 62 मौतें हुईं

corona virus

यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में 8000 से अधिक नये मामले सामने आये। विभाग के मुताबिक दिन में3,753 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और अबतक 20,24,704 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 77,008है।

मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को भी कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जबकि 62 मरीजों की मौत हो जाने से साथ अब तक राज्य में 52,154 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के 8,293 नए मामले सामने आए। यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में 8000 से अधिक नये मामले सामने आये। विभाग के मुताबिक दिन में3,753 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और अबतक 20,24,704 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 77,008है। राज्य भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1,62,84,612 नमूनों की जांच की गई है जिनमें 84,794 परीक्षण आज किये गये। विभाग के अनुसार राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.95 फीसद और संक्रमण दर 2.42 फीसद है। मुंबई में 1,061,पुणे में790, अमरावती में 632 और नागपुर में 796 नए मामले सामने आए। संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जब उनके द्वारा लोगों को पिछले सप्ताह दिये गये कोविड-19 नियमों का पालन करने या लॉकडाउन के लिए तैयार रहने के अल्टीमेटम के बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम इच्छुक तो नहीं हैं लेकिन यदि ऐसा किसा जाता है तो मजबूर होकर ऐसा किया जाएगा। ’’ विदर्भ क्षेत्र के कुछ शहरों एवं पुणे में कोविड-19 के बढते मामले के मद्देनजर पाबंदियां या लॉकडाउन नजर आया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़