मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 859 नए मामले, 15 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 184 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 138, जबलपुर में 61, ग्वालियर में 35, मुरैना में 32, सिंगरौली में 32, कटनी में 31, रतलाम में 24, एवं बड़वानी में 22, नये मामले आये।

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 859 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 38,157 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 15 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 977 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में दो, देवास में दो और जबलपुर, खंडवा, सागर, भिण्ड, राजगढ़, छतरपुर, और सीहोर, में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 330 मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 211, उज्जैन में 75,सागर में 36, जबलपुर में 34,बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20 एवं खरगोन में 18 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 184 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 138, जबलपुर में 61, ग्वालियर में 35, मुरैना में 32, सिंगरौली में 32, कटनी में 31, रतलाम में 24, एवं बड़वानी में 22, नये मामले आये। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के पिछोर में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पुनः स्थापित, सिंधिया ने उपलब्ध करवाई मूर्ति

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 38,157 संक्रमितों में से अब तक 28,353 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,827 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 732 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,084 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़