Delhi Airportपर 8.77 किलोग्राम गांजा जब्त, दो यात्री गिरफ्तार

ganja
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान के मुताबिक, उक्त मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया है और आरोपी यात्रियों को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस)अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आए दो भारतीय यात्रियों के पास से 8.77 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। मामले में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा कि दोनों यात्री 14 जनवरी को हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर पहुंचे और मौके पर ही संदेह के आधार पर उन्हें रोका गया। इसके मुताबिक, ‘‘यात्रियों को टर्मिनल-3 पर पहुंचते ही उनकी एक्स-रे जांच और निजी सामान की विस्तृत छानबीन के लिए उन्हें ग्रीन चैनल से दूर ले जाया गया।’’

बयान में कहा गया कि जांच के दौरान एक गहरे नीले रंग के ट्रॉली बैग में पॉलीथीन की नौ पुड़िया मिली, जिनमें हरे रंग का मादक पदार्थ था, जिसके गांजा होने का संदेह है। पुड़िया में रखे पदार्थ का वजन 8.77 किलोग्राम था।

सीमा शुल्क विभाग ने बताया, ‘‘जब्त किए गए पदार्थ की जांच की गई, जिससे प्रथम दृष्टया उसके गांजा होने का संकेत मिला।’’ अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 8.771 करोड़ रुपये आंकी गई है।

बयान के मुताबिक, उक्त मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया है और आरोपी यात्रियों को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस)अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़