रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दलितों ने मचाया बवाल, आजाद समेत 90 गिरफ्तार

90-dalits-arrested-including-bawal-azad-protesting-against-the-demolition-of-ravidas-temple
अभिनय आकाश । Aug 22 2019 10:58AM

पुलिस ने गिरफ्तार सभी 90 आरोपियों पर दंगा फैलाना, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया जाएगा। गुरुवार सुबह पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया।

नयी दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरु रविदास का मंदिर गिराए जाने के विरोध में दलित समुदाय के लोगों जमकर प्रदर्शन किया। देखते ही देखते यह प्रदर्शन हिंसक हो गया कि प्रदर्शनकारी तुगलकाबाद के उस इलाके में घुसने की कोशिश करने लगे, जहां मंदिर तोड़ा गया था। उसके चारों ओर बनी दीवार को भी उन्होंने तोड़ने की कोशिश की। पुलिस पर पथराव किया और डंडे बरसाए। तुगलकाबाद हिंसा के दौरान बुधवार रात 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और दर्जनों गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई। मामले में गोविंदपुरी थाना पुलिस ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण समेत करीब 90 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें देर रात गिरफ्तार करने की बात कही गई।

पुलिस ने गिरफ्तार सभी 90 आरोपियों पर दंगा फैलाना, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया जाएगा। गुरुवार सुबह पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया। बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 10 अगस्त को मंदिर गिरा दिया था। जिसके बाद से ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़