कश्मीर में 90 फीसदी लोग शांति चाहते हैं: श्री श्री

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 24, 2016 10:55AM
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर ने कहा है कि कश्मीर में 90 फीसदी लोग शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान केवल कश्मीरियों से आ सकता है।
जम्मू। आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने कहा है कि कश्मीर में 90 फीसदी लोग शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान केवल कश्मीरियों से आ सकता है।
उन्होंने बुधवार को यहां साउथ एश्यिन फोरम फॉर पीस के उद्घाटन के बाद कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दे का समाधान केवल खुद कश्मीरियों से आ सकता है। उन्हें खुद ही समाधान लाना है। हम देश को मजबूत करने के लिए इस तरह की व्यावहारिक सोच और प्रगतिशील विचारों के लिए इस फोरम का निर्माण कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर में 90 फीसदी लोग शांति और विकास चाहते हैं लेकिन उनकी आवाज को खामोश किया जा रहा है।’'
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़