सिक्किम में कोरोना के 95 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 783 पहुंची

सिक्किम में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक-सह-सचिव डॉ. पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि पूर्वी सिक्किम जिले में 58 नए मामले सामने आए, जबकि दक्षिण सिक्किम में संक्रमण के 37 ताजा मामले सामने आए।

गंगटोक। सिक्किम में मंगलवार को 95 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे इस हिमालयी राज्य में संक्रमितों की संख्या 783 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक-सह-सचिव डॉ. पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि पूर्वी सिक्किम जिले में 58 नए मामले सामने आए, जबकि दक्षिण सिक्किम में संक्रमण के 37 ताजा मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि इन नये संक्रमणों के साथ ही राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 483 हो गई है, जबकि 299 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और एक मरीज की मौत हो गई है। सिक्किम में अब तक 28,091 नमूनों की जांच हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़