तेलंगाना में कोरोना के 978 नए मामले, चार और मरीजों की मौत

corona in Telangana

राज्य सरकार ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में 24 अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के सबसे ज्यादा 185 मामले, रंगारेड्डी में 89, मेडचल मल्काजगिरि में 86 मामले सामने आए हैं।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 978 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,31,252 हो गई। वहीं, चार और मरीजों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 1,307 पहुंच गई। राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में 24 अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के सबसे ज्यादा 185 मामले, रंगारेड्डी में 89, मेडचल मल्काजगिरि में 86 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि अभी 19,465 मरीज उपाचाराधीन हैं और 24 अक्टूबर को 27,055 नमूनों की जांच हुई। संक्रमण से राज्य में मृत्यु दर 0.56 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 फीसदी है। वहीं, इस रोग से स्वस्थ होने की दर राज्य में 91.01 फीसदी, जबकि देश में 89.9 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़