सोशल मीडिया पर ‘विवादास्पद’ टिप्पणी को लेकर एक लड़के की हत्या, दो नाबालिग पकड़े गये

social media
प्रतिरूप फोटो
creative common

इस लड़के ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ‘विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्होंने उसे रामलीला मैदान में पकड़ा और उसपर उसपर छूरे से वार किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें एक छूरा और मृत लड़के का मोबाइल फोन मिला है। मामले की जांच जारी है।

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ‘विवादास्पद’ टिप्पणी करने को लेकर छूरा घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि हमलावरों ने छूरे से उसपर ताबड़तोड़ हमला किया। हमलावर भी नाबालिग हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ रामलीला मैदान में एक घायल लड़के के पड़े होने के बारे में शालीमार बाग थाने में एक पीसीआर कॉल आयी। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पाया कि उसके शरीर पर छूरे से कई वार किये जाने के निशान थे।’’

उन्होंने बताया कि यह लड़का पिछले दो दिनों से एक बैंक्वेट हॉल में मजदूर का काम कर रहा था। उनके अनुसार उसकी मौत के सिलसिले एक प्राथमिकी दर्ज की गयी और पुलिस ने इस मामले में दो किशोरों को पकड़ा।

अधिकारी का कहना है कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि इस लड़के और आरोपियों के बीच शत्रुता थी जिसके चलते उसपर हमला किया गया। अधिकारी के अनुसार पूछताछ क दौरान आरोपियों ने बताया कि इस लड़के ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ‘विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्होंने उसे रामलीला मैदान में पकड़ा और उसपर उसपर छूरे से वार किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें एक छूरा और मृत लड़के का मोबाइल फोन मिला है। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़