स्वाति मालीवाल के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 06, 2016 11:03AM
दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव उमेश सैगल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर ‘पद के दुरूपयोग’ का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है।
दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव उमेश सैगल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर ‘पद के दुरूपयोग’ का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई है।
एक वरिष्ठ एसीबी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि सैगल ने शिकायत दर्ज कराई है और इसको देखा जा रहा है। इससे पहले सैगल ने उप राज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मालीवाल ने एक निजी क्लब को कारण बताओ नोटिस जारी कर पद का दुरूपयोग किया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़